नसीराबाद/बाघसूरी। रावत समाज सर्कल बनेवड़ा (बाघसूरी) की आम सभा व रावत समाज के जनप्रतिनिधियों का स्वागत समारोह मसूदा रोड पर रावत सर्कल भवन की धर्मशाला में रविवार को नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लांबा, रावत महासभा प्रदेशाध्यक्ष डॉ शैतान सिंह रावत व सर्कल अध्यक्ष हरिसिंह रावत के सान्निध्य आयोजित किया गया।
आम सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक लांबा ने कहा कि समाज में व्याप्त सामाजिक कुरीतियां को त्यागने व समाज को शिक्षित करने के लिए युवाओं को आगे आना होगा। समाज का विकास सर्वोपरि है।
प्रदेशाध्यक्ष डॉ शैतान सिंह रावत ने कहा कि समाज की एकजुटता के लिए हम सभी को आपसी मतभेद भुलाकर एकजुट होना होगा तभी समाज सही मायने में तरक्की कर सकेगा। उन्होंने रावत समाज से चुने गए जनप्रतिनिधियों से भी आह्वान किया कि समाज के विकास के लिए आगे आएं व अपना योगदान दें।
नांदला सरपंच मानसिंह रावत ने कहा कि समाज की बिना हम सब अधूरे हैं, समाज पहले है। समाज के उत्थान के लिए हमें हरसंभव कार्य करने चाहिए, इसके लिए किसी को भी पीछे नहीं रहना चाहिए।
सर्कल महामंत्री हिरासिंह रावत ने रावत समाज की ओर से विधायक लांबा से सर्कल भवन के चार दिवारी व सामुदायिक भवन निर्माण कराने की मांग की जिस पर विधायक लांबा ने विधायक कोष से 25 लाख रुपए की लागत से एक सामुदायिक भवन व चार दिवारी तथा एक ट्यूबवेल खुदवाने की विधिवत घोषणा की। इस पर रावत समुदाय के सरदारों ने विधायक लांबा का आभार प्रकट किया।
आमसभा व स्वागत समारोह को बीरम सिंह रावत अध्यक्ष रावत महासभा, श्रीनगर सरपंच संघ अध्यक्ष मानसिंह रावत, पूर्व उप जिला प्रमुख ताराचंद रावत, भवानीखेड़ा सरपंच प्रतिनिधि ज्ञान सिंह रावत, जसवीर सिंह रावत खरवा, बाघसूरी पूर्व सरपंच गोपाल सिंह भाटी आदि ने भी संबोधित करते समाज के पंच पटेलों व रावत सरदारों को एक जाजम पर लाने का संकल्प दिलाया।
इससे पूर्व समाज के जनप्रतिनिधियों व ताराचंद रावत, ज्ञान सिंह रावत, भंवर सिंह, धर्मसिंह रावत व बाघसूरी सरपंच रेशमी देवी काठात, पूर्व सरपंच गोपाल सिंह भाटी, मस्तान काठात,सोनू मेहरात आदि का सर्कल की ओर माल्यार्पण कर साफा बंधवाते अभिनंदन किया। बनेवड़ा सर्कल अध्यक्ष हरिसिंह रावत केरियां, संयोजक बीरम सिंह रावत ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
इस मौके पर कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रावत, उपाध्यक्ष रामदेव सिंह रावत, घीसा सिंह, महामंत्री हिरा सिंह रावत, प्रचार मंत्री प्रेमसिंह नासून, मंत्री मंगल सिंह रावत, लेखा निरीक्षक गोरधन सिंह रावत सहित सर्कल सदस्य प्रताप सिंह, रामदेव सिंह रावत सरपंच मायापुर, रामसिंह अंसेरी, गोपाल सिंह, प्रभू सिंह रावत, नानू सिंह, दयाल सिंह, रमनसिंह, कालू सिंह, सोहन सिंह, लादूसिंह, खेमसिंह, सूरजमल, भागूसिंह, महेंद्र सिंह रावत, नानूराम रावत, रमेश सिंह रावत,केलाश सिंह रावत, राजेंद्र गैणा, गोरधनलाल जाट, बाबूखान, सुरेश चंद शर्मा, सांवरलाल जाट, कल्याण मल पांडर अन्य आदि मौजूद थे।