नयी दिल्ली । विदेश राज्यमंत्री जनरल (से.नि.) वी.के. सिंह ने गुरुवार को कहा कि वायु सेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान के कब्जे से “सुरक्षित वापस लाने” के प्रयास जारी हैं।
सिंह ने एक ट्वीट करके कहा “परीक्षा की इस घड़ी में पूरा देश एक होकर उनके (विंग कमांडर अभिनंदन) और उनके परिवार के साथ खड़ा है। हमारे प्रयास जारी हैं और हमें उम्मीद है कि जेनेवा संधि के तहत बहादुर पायलट जल्द ही घर वापस आयेंगा।”
जम्मू-कश्मीर के मुख्य मंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी ट्वीट करके वायुसेना पायलट के साथ खड़े होने की बात कही। उन्होंने कहा “ मैं संकट की इस घड़ी में हम विंग कमांडर अभिनंदन के परिवार, मित्रों और सहकर्मियों के साथ हूं। मैं दुआ करता हूँ कि वह जल्द और सुरक्षित अपने घर वापस आये ,जहाँ उनके परिजन बेसब्री से उनका इंतजार कर रहे हैं।”
फिल्म ‘उरी’ में मुख्य भूमिका निभाने वाले विकी कौशल ने एक सोशल नेटवर्किंग साइट पर लिखा “मैं विंग कमांडर अभिनंदन की बहादुरी और गौरव को नमन करता हूँ और उनकी सुरक्षित वापसी की प्रार्थना करता हूँ।”