नई दिल्ली। समाजवादी नेता जॉर्ज फर्नांडीज, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली और सुषमा स्वराज (तीनों मरणोपरांत) तथा मुक्केबाज एम सी मैरीकॉम सहित विभिन्न क्षेत्रों की सात हस्तियों को इस वर्ष पद्मविभूषण से सम्मानित किया जाएगा।
विभिन्न क्षेत्रों की सात हस्तियों को पद्मविभूषण, 16 को पद्मभूषण और 118 को पद्मश्री सम्मान के लिए चुना गया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इन नामों को मंजूरी दी है।
पद्मविभूषण सम्मान के लिए चयनित हस्तियों में स्वर्गीय फर्नांडीस, स्वर्गीय जेटली एवं स्वर्गीय स्वराज तथा सुश्री मैरीकॉम के अलावा सार्वजनिक सेवाओं के लिए सर अनिरुद्ध जगन्नाथ, शास्त्रीय गायक छन्नू लाल मिश्रा और अध्यात्म के क्षेत्र में विशवेश्वतीर्थ स्वामीजी श्री पेजावरा अधोखाजा माता उडुपी (मरणोपरांत) शामिल हैं।
उद्योगपति आनंद महेन्द्रा और बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू सहित 16 को पद्मभूषण सम्मान के लिए चुना गया है। कोविंद ने पद्मभूषण सम्मान के लिए विभिन्न क्षेत्रों की 16 हस्तियों के नाम को मंजूरी दी है, उनमें आनंद महिन्द्रा और पीवी सिंधू के अलावा साहित्य एवं शिक्षा क्षेत्र से मनोज दास, भारत में बांग्लादेश के पूर्व उच्चायुक्त सईद मुअज्जम अली (मरणोपरांत), कला क्षेत्र से अजय चक्रवर्ती, नेता एस सी जमीर, पर्यावरणविद अनिल प्रकाश जोशी, कानूनविद एन आर माधव मेनन (मरणोपरांत) और पूर्व केंद्रीय मंत्रीय मनोहर पर्रिकर प्रमुख हैं।
इस बार के पद्मश्री पुरस्कारों के लिए 118 हस्तियों के नामों को मंजूरी दी गई है, उनमें फिल्म अभिनेत्री कंगना रानौत, टीवी सीरियल की चर्चित निर्माता निर्देशिका एकता कपूर, गायक कलाकार सुरेश वाडकर, जाने माने गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह (मरणोपरांत) और गायक अदनान सामी और फिल्म प्रोड्यूसर करण जौहर प्रमुख हैं।