फ्रैंकफर्ट। जर्मन पुलिस ने बुधवार को कईं राज्यों में 62 चकलाघरों, कार्यालयों, और घरों पर छापा मार कर थाइलैंड के वेश्यावृति रैकेट के संबंध में संदिग्ध मानव तस्करी मामले मेंं सात लाेगों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने कहा कि बल के इतिहास में यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है जिसमें 1500 से अधिक अधिकारियों, वकीलों और आयकर अधिकारियों ने विभिन्न स्थानों पर छापा मारा और इस दौरान 26 से 66 वर्ष आयु के 56 लोगों को गिरफ्तार किया।
माना जा रहा है कि इनका संबंध मानव तस्करी, जबरन वेश्यावृति कराने, दलाली करने और कर अपवंचना करने जैसे अपराधों से है।
फ्रैंकफर्ट महाभियोजक कार्यालय की तरफ से जारी बयान में कहा कि शक व्यक्त किया जा रहा है कि एक 59 वर्षीय थाई महिला अपने 62 वर्षीय जर्मन सहयोगी के साथ थाईलैंड से अनेक महिलाओं और किन्नरों को टूरिस्ट वीजा पर जर्मनी लाई थी आैर इन्हें वेश्यावृति के पेशे में धकेल दिया।
इस महिला पर आराेप है कि उसने अन्य महिलाओं की कमाई धनराशि को अपने पास रख लिया है और जबरन इन महिलाओं को विभिन्न वेश्यालयों में भेजा हैं। बयान में कहा गया है कि अब तक की जांच से पता चला है कि कुल 32 महिलाओं तथा किन्नरों को जर्मनी में टूरिस्ट वीजा पर लाया गया था।