चित्तौड़गढ़। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के बिजयपुर में शनिवार को सुबह एक जर्मन पर्यटक की मौत होने से घबराहट फैल गई, लेकिन प्रारम्भिक जांच में उसकी मौत कोरोना वायरस से नहीं होने की पुष्टि के बाद सबने राहत की सांस ली।
प्राप्त जानकारी अनुसार बिजयपुर में एक रिसोर्ट में भ्रमण पर जर्मन से आए पर्यटकों का दल ठहरा था, जिसमें शामिल 62 वर्षीय ड्यूरेल नामक पर्यटक की सुबह अचानक तबीयत खराब हो गयी और कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई। रिसोर्ट प्रबंधकों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। उसकी मौत की खबर फैलते ही जिला प्रशासन एवं चिकित्सा अधिकारियों में हड़कम्प मच गया।
सूत्रों ने बताया कि इसके बाद चिकित्सकों का एक दल तत्काल वहां पहुंचा और एहतियातन शव जिला चिकित्सालय पहुचा दिया। इसके बाद अतिरिक्त कलेक्टर ने जर्मन दूतावास को इसकी सूचना दी और दूतावास की सलाह पर सक्षम अधिकारियों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाया।
रिपोर्ट में प्रारम्भिक तौर पर उनकी मौत का कारण ह्रदयाघात होना बताया गया। इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। इससे पहले इस पर्यटक दल की उदयपुर में स्क्रीनिंग हुई जिसमें किसी भी पर्यटक में कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए थे।
जिला कलेक्टर चेतनराम देवड़ा ने बताया कि पोस्टमार्टम करवा दिया गया है और शव जर्मनी भेजा जाए या यहीं अंतिम संस्कार किया जाए इस सम्बन्ध में जर्मन दूतावास के निर्देश की प्रतीक्षा की जा रही है।