Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Germany will support India in the against to terrorism - Sabguru News
होम Breaking आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में जर्मनी देगा भारत का साथ, दोनों देशों के बीच हुए 17 समझौते

आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में जर्मनी देगा भारत का साथ, दोनों देशों के बीच हुए 17 समझौते

0
आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में जर्मनी देगा भारत का साथ, दोनों देशों के बीच हुए 17 समझौते
Germany will support India in the fight against terrorism
Germany will support India in the fight against terrorism
Germany will support India in the fight against terrorism

दिल्ली पिछले कुछ वर्षों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल के बीच कूटनीति के मसले पर एक विचारधारा बनती जा रही है। भारत के दौरे पर आज पहुंची जर्मनी की चांसलर ने पीएम मोदी से मुलाकात की और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में साथ देने का वादा किया। इसके अलावा मर्केल और मोदी के बीच 17 समझौते पर भी हस्ताक्षर किए गए।

मर्केल ने शुक्रवार को दिल्ली के हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने यहां द्विपक्षीय वार्ता की और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक-दूसरे का साथ देने की बात कही। भारत और जर्मनी के बीच इस दौरान कुल 17 समझौते हुए। पीएम मोदी ने कहा कि भारत और जर्मनी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक साथ हैं।

इसके बाद संयुक्त प्रेस वार्ता के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि चांसलर मर्केल को जर्मनी और यूरोप नहीं बल्कि विश्व की लंबे समय तक सेवा करने वाले पूर्व नेताओं में गिना जाता है। मोदी ने आगे कहा कि पिछले 15 वर्षों से चांसलर के रूप में उन्होंने भारत-जर्मनी संबंधों को प्रगाढ़ करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, इसके लिए मैं उनके प्रति आभार व्यक्त करता हूं।

पीएम मोदी ने कहा कि आज जिन 17 समझौतों पर चांसलर मर्केल के साथ समझौते किए गए हैं वह जर्मनी के साथ संबंधों को और मजबूत करेंगे। उन्होंने कहा कि हर दो साल के अंतराल पर होने वाली तीन आईजीसी बैठकों में चांसलर मर्केल के साथ भाग लेने का मुझे सौभाग्य मिला है। बाद में चांसलर मर्केल ने भी पीएम मोदी को विश्व का लोकप्रिय नेता बताया। और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ खड़े होने की बात साझा की। गौरतलब है कि पिछले कुछ वर्षों से जर्मनी भारत के साथ संबंधों को बहुत ही महत्व देता है आ रहा है।

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार