Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
get rid of pain during periods in hindi - पीरियड्स के समय होने वाले दर्द से छुटकारा पाने के उपाय - Sabguru News
होम Health Beauty And Health Tips पीरियड्स के समय होने वाले दर्द से छुटकारा पाने के उपाय

पीरियड्स के समय होने वाले दर्द से छुटकारा पाने के उपाय

0
पीरियड्स के समय होने वाले दर्द से छुटकारा पाने के उपाय
getting rid of pain during periods in hindi
getting rid of pain during periods in hindi
getting rid of pain during periods in hindi

पीरियड्स अघिकतर 12 या 13 साल बाद से आने सुरु हो जाते है अघिकतर लड़कियां  महिलाएं पीरियड्स के समय होने वाले दर्द से परेशान रहती है कुछ लड़कियों को पीरियड्स के समय दर्द ज्यादा ही रहता है और कुछ लड़कियों के काम रहता है जिसके कारण पेट में सूजन कब्ज  दस्त जैसी समस्याएं भी उत्पन हो जाती है

अघिकतर लडकियां इस दर्द से आराम पाने के लिए पेन किलर्स दवाइयों को उपयोग लेती है पेन किलर्स दवा उपयोग करने से शरीर बहुत नुकशान हो सकता है हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं इस घरेलू नुस्खे से पीरियड में होने वाले दर्द में आराम आ सकते हैं

  • पीरियड के समय दर्द से छुटकारा पाने के लिए अदरक, चमेली  कैमोमाइल के फूलों की चाय का सेवन करे  इसका सेवन करने से पीरियड के समय दर्द से आराम मिलेगा  आपके बॉडी की नमी बरकरार रहेगी
  • पीरियड्स के समय भूलकर भी कैफीन का सेवन ना करें ऐसा करने से आपका दर्द और बढ़ सकता है
  • पीरियड के समय दर्द से छुटकारा पाने के लिए अपने पेट के निचले हिस्से में लैवेंडर तेल लगाएं। ऐसा करने से दर्द से जल्द ही रहत मिलेगी।
  • पीरियड्स के समय एलोवेरा  पपीते का जूस पीने से भी पीरियड्स के दर्द में राहत मिलती है