अजमेर/जयपुर। राजपूताना ओल्ड बॉयज एसोसिएशन के बैनर तले इंदिरा गांधी पंचायत राज ग्रामीण विकास संस्थान जयपुर में आयोजित गेट टूगेदर कार्यक्रम ‘आगाज-3’ में राजपूताना यूनानी मेडिकल कॉलेज एवं रिसर्च सेंटर जयपुर से यूनानी की डिग्री हासिल करने वाले विभिन्न राज्यों के डॉक्टरों शिरकत की, जिन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का आगाज तिलावते कुरान ए पाक व राष्ट्रगान से हुआ। मुख्य अतिथि परिवहन व सैनिक कल्याण कैबिनेट मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास तथा विशिष्ट अतिथि आदर्श नगर विधायक मोहम्मद रफीक खान, राजस्थान चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के मानद महासचिव डॉ केएल जैन थे। अध्यक्षता राजपूताना यूनानी मेडिकल कॉलेज के सचिव जाकिर खान गुडेज ने की।
एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ मो.अलीम खान व महासचिव सयैद शफीक अहमद नकवी ने बताया कि कार्यक्रम में जेएलएन अस्पताल अजमेर में स्थित राजकीय यूनानी औषधालय के चिकित्सा प्रभारी डॉ मोहम्मद रोशन को कलेक्टर द्वारा स्वाधीनता दिवस समारोह 2019 पर सम्मानित होने एवं यूनानी चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य किए जाने के उपलक्ष में स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल एसएम हुसैन जाफरी, प्रो गुलाम कुतब चिश्ती वर्तमान प्रिंसिपल डॉ शकूर अहमद की सरपरस्ती में डॉ महमूद अहमद कुरेशी, डॉ नाज मियां, डॉ तस्लीम बानो, डॉ फरहत चौधरी, डॉ ओवैस अख्तर, डॉ दिलशाद अली, डॉ आमिर खान, डॉ अमजद खान, डॉ अबरार अली, डॉ खतीब अहमद खान व अन्य डॉक्टरों के सहयोग से संपन्न हुआ।