Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
gf bf jokes month of august in hindi - Sabguru News
होम Humor टूथपेस्ट में पहले नमक , नीबू अब चारकोल आने लगा है अच्छा रहेगा कि…..

टूथपेस्ट में पहले नमक , नीबू अब चारकोल आने लगा है अच्छा रहेगा कि…..

0
टूथपेस्ट में पहले नमक , नीबू अब चारकोल आने लगा है अच्छा रहेगा कि…..
gf bf jokes month of august
gf bf jokes month of august
gf bf jokes month of august

टूथपेस्ट में पहले नमक , नीबू अब चारकोल आने लगा है
अच्छा रहेगा कि अब थोड़ी सी एल्कोहल और मिला दो
.
.
.
.
सुबह सुबह दिन बनजाये।


दिग्विजय सिंह और अमृता की शादी उन लड़कियों के गाल पर करारा तमाचा है जो लड़को का जरा सा गंजापन देखकर उन्हें अंकल कहकर उनका दिल तोड़ देती हैं!


90s के बच्चों के सहनशील होने की सबसे बड़ी एक वजह ये भी थी
,
,
,
,
,
,
,
,
,
,
कि वो दूरदर्शन पर अपने पसंदीदा सीरियल
देखने के लिये रात में आने वाले बोरिंग इंग्लिश
न्यूज़ को भी हँसते हँसते झेल जाते थे


He– सर बिच्छु मूवी में आप ही थे ना?
.
Bobby deol — (हँसते हुए) हाँ हाँ।
.
He- उस मूवी में बिच्छु ने अच्छी एक्टिंग की थी।


जो भी मैरे लिए लड़की ढूंढ के लाएगा उसे में
5 किलो प्याज दूंगा….
सिंगलो के हित में जारी