लड़कियो के DP पर अंग्रेजी में “Nice Pic”
कमेंट करने वाले ।
लौंडे ATM से पैसे निकालते समय
“हिंदी” भाषा का चयन करते है
डिअर एयरटेल , अगर घनघोर जंगलों, ऊंची बर्फीली चोटियों , वीरान टापुओं से कुछ बचे तो थोड़ा सिग्नल और डाटा स्पीड शहरों में भी दे दो
आज बहुत रोना आया यार आँखे सूज गयी रो-रो कर
.
क्योंकि काफी दिनों बाद मैंने आज प्याज काटे
अगर कोई इंसान 12-01 बजे उठे तो ये मत सोचना की वो आलसी हे साला,
हो सकता हे बेचारा इवनिंग शिफ्ट में जॉब करता हो
आज का ज्ञान
जरूरत आविष्कार को जन्म देती है…और…..गर्लफ्रैंड जरूरतों को जन्म देती है!
एक चिड़ा था।
एक चिड़ी थी।
दोनों की शादी हो गई।
दोनों चिड़चिड़े हो गए।
देश-विदेश की बड़ी-बड़ी समस्याओं के बीच मेरी छोटी सी समस्या है.
.
.
.
मुझे होली पे किसी कॉलोनी की किसी लड़की ने रंग क्यों नहीं लगाया