नई दिल्ली। भारत वाहिनी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम तिवाड़ी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की। तिवाड़ी ने कहा कि वाजपेयी जी ने दलों को जोड़कर दिलों को जोड़ा, सड़कों को जोड़ा मगर नदियों को जोड़ने का संकल्प लेकर चले गए।
उन्होंने कहा कि अगर नदियों को जोड़ने का सपना पूरा हो जाता तो राजस्थान में जल समस्या इतनी गंभीर कभी नहीं होती। तिवाड़ी ने कहा कि उनके निधन से भारतीय राजनीति में समावेशी सेवा, शुचिता के एक युग का अंत हो गया। राष्ट्र को अपूरणीय क्षति हुई है। वे मेरे पथ-प्रदर्शक एवं प्रेरणास्त्रोत थे।
तिवाड़ी ने कहा कि वाजपेयी जी के निधन के कारण भारत वाहिनी पार्टी के समस्त कार्यक्रम 20 अगस्त 2018 तक स्थगित किए जाते हैं।