अजमेर। श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवं युवा महिला संभाग अजमेर की आनंद नगर ईकाई की अध्यक्ष अंजु अजमेरा के निवास स्थान पर घर घर मंगलाचार के तहत भक्तिभाव भरे माहौल में शोभा यात्रा निकाली गई। इस मौके पर अजमेरा परिवार ने अपने निवास स्थान को बहुत ही सुंदर सजाया।
समिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि माता त्रिशला की भूमिका प्रेरणा गगंवाल, पिता सिद्धार्थ की भूमिका नीलू पाटोदी ने निभाई। गर्भ कल्याण में सभी इन्द्राणीयों अंजु अजमेरा, उषा अजमेरा, नीलम काला, ज्योति वेद, रूपल गोधा, नीलम गदिया, बीना कासलीवाल, दीपा जैन आयुषि आदि ने माता का मन बहलाने के लिए माता के 16 श्रृंगार किए।
संरक्षक सूर्यकांता जैन ने बताया कि रात्रि में माता त्रिशला ने 16 सपने देखे जिनको इन्द्राणीयों ने भक्ति करते हुए दिखाए। इसके बाद भगवान का जन्म कल्याणक मनाया गया। सझम और प्रियाशी ने महावीरा झूले पलाना नित होले झोटा दीजो भजन पर शानदार भक्ति की।
जैन भजन गायक विमल गगंवाल, लोकेश ढिलवारी, अंकित पाटनी व रूपल गोधा आदि ने त्रिशला माता मंद मंद मुस्काई, महावीर झुल रहे पलना, लला गोदी लेले गोदी ले ले, बाजे कुंडलपुर में बधाई कि नगरी में वीर जन्मे, सरीखे भजन गाए जिनका समिति की सदस्याओं एवं जैन धर्मावलंबियों ने आनंद उठाया।
महावीर जीसमिति अध्यक्ष शिखा बिलाला ने बताया कि 100 से भी अधिक जैन महिला पुरुषों ने खूब भक्ति की। मुनि संघ समिति के युवा कर्मठ अध्यक्ष मनीष अजमेरा ने आगंतुको का आभार व्यक्त किया।