गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद के शिविर पर वायु सेना की कार्रवाई में आतंकवादियों के मारे जाने का सबूत मांग रहे विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए आज कहा कि वे पाकिस्तान को खुश करने वाले बयान देने का खेल बंद करें क्योंकि पाकिस्तान ने खुद माना है कि कार्रवाई हुई है।
मोदी ने शुक्रवार को यहां हिंडन वायु सैनिक अड्डे पर उडान योजना के तहत नागरिक विमान सेवा टर्मिनल का उद्घाटन करने के मौके पर तत्कालीन कांग्रेस नीत गठबंधन सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि मुंबई आतंकवादी हमले के बाद उसने पाकिस्तान के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। सरकार सोती रही और हाथ पर हाथ धरे बैठी रही। अयोध्या, हैदराबाद और गुजरात में बम विस्फोटों के मामले में भी तत्कालीन सरकार का यही रवैया रहा।
उन्होंने कहा कि जब आतंकवादियों ने पुलवामा में 40 जवानों को मार दिया तो क्या मोदी को चुप रहना चाहिए था, सोना चाहिए था, देख लेंगे, कर लेंगे। मुझे यह मंजूर नहीं है। क्या मुझे इसीलिए चुना गया था। उन्होंने कहा कि हमले के बाद हर देशवासी पाकिस्तान को सबूत देना चाहता था। उन्होंने वहां मौजूद लोगों से पूछा कि यदि आगे भी लड़ाई हो या आतंकवादी हमला हो तो क्या उन्हें आपका आशीर्वाद मिलेगा।
मोदी ने कहा कि पुलवामा हमले के बाद कि हम सोये नहीं, चौकीदार जाग रहा था। हमने पराक्रम किया लेकिन कुछ कहा नहीं चुप रहे। सबसे पहले सुबह पांच बजे पाकिस्तान ही रोया और कहा कि उसे मारा गया है। उन्होंने सवाल किया कि क्या पाकिस्तान मूर्ख है जो कह रहा है कि उसे मारा गया है। लेकिन विपक्षी दल सबूत मांग रहे हैं वे सेना और वायु सेना पर भरोसे के लिए तैयार नहीं हैं।
प्रधानमंत्री ने लोगों से सवाल किया कि क्या उन्हें सेना और वायु सेना पर भरोसा है। सेना ने जो कहा उसे मानना चाहिए। साथ ही उन्होंने यह भी पूछा कि जो नहीं मानते उनका क्या किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि विपक्ष ने पहले सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाया और अब वह वायु सेना द्वारा की गई कार्रवाई पर सवाल उठा रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि विरोधी दल सुन लें उनके साथ देश की 130 करोड़ जनता है और वही सबसे बड़ा सबूत है। विपक्षी दलों को पाकिस्तान को खुश करने वाले बयान देने का खेल बंद करना चाहिए।
इससे पहले मोदी ने गाजियाबाद में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन तथा शिलान्यास किया। इनमें क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम एवं मेट्रो सर्विस के पहले गलियारे दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ का शिलान्यास, एकीकृत यातायात प्रबंधन प्रणाली, उत्तरी पेरिफरेल रोड का निर्माण आदि शामिल हैं। बाद में उन्होंने दिलशाद गार्डन से शहीद स्थल (नया बस अड्डा तक) मेट्रो के विस्तार खंड का भी उद्घाटन किया।
उन्होंने कहा कि हिंडन में नागरिक एयरपोर्ट बनने तथा मेट्रो सेवा के विस्तार के बाद गाजियाबाद के लोगों को जाम तथा प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी। उन्हें देश के दूसरे शहरों में जाने के लिए दिल्ली जाने की जरूरत कम पडेगी। आवागमन सुगम बनने से उद्योग लगेंगे और लोगों को रोजगार मिलेगा।