काबुल। अफगानिस्तान में पुलिस ने गजनी प्रांत के गवर्नर को तालिबान के साथ ‘गुप्त समझौता’ करने और प्रांतीय राजधानी तालिबान को सौंपने के आरोप में गुरूवार को गिरफ्तार किया है।
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता मीरवाइस स्टानिकजई ने कहा कि गजनी प्रांत के कुछ हिस्से तालिबान के कब्जे में आ गए हैं, जबकि अफगान सेना अभी भी प्रांतीय राजधानी के अन्य हिस्सों में सक्रिय है और वे आतंकवादियों के खिलाफ अभियान शुरू करेंगे।
पुलिस ने वरदाक प्रांत में गजनी के गवर्नर दाउद लघमनी तथा उनके डिप्टी और चीफ ऑफ स्टाफ को गिरफ्तार कर उनके हथियार कब्जे में ले लिए। प्रांतीय परिषद के सदस्य अमानुल्लाह कामरानी ने एरियाना न्यूज को बताया कि लघमनी प्रांत से भाग गए और तालिबान की मदद से काबुल पहुंचने की कोशिश की।
तालिबान ने गुरुवार तड़के गजनी शहर के खिलाफ एक आक्रामक अभियान शुरू किया और जल्द ही गवर्नर परिसर, पुलिस मुख्यालय और राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय (एनडीएस) के प्रांतीय कार्यालय पर कब्जा कर लिया। गृह मंत्रालय ने गवर्नर और उनके डिप्टी को वर्दक प्रांत में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि की है।