श्रीनगर। अपनी पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी ने रविवार को कांग्रेस के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद पर हमला करते हुए उन्हें जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने के लिए जिम्मेदार ठहराया।
बुखारी ने दक्षिण कश्मीर के बिजबिहारा कस्बे में जनसभा को संबोधित करते हुए आजाद संसद में विपक्ष के नेता के तौर पर धारा 370 को हटने से रोक सकते थे लेकिन उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का समर्थन किया और उनसे हाथ मिला लिया।
उन्होंने कहा कि अगर आजाद ने संसद में मोदी सरकार का समर्थन नहीं किया होता तो इसे पारित नहीं किया जा सकता था। उन्होंने कहा धारा 370 को हटाने से रोका जा सकता था यदि इस मुद्दे पर मतदान कराया जाता। लेकिन कांग्रेस का वोट भाजपा को चला गया।
उन्होंने कहा कि आजाद अब कश्मीर के लोगों को बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने सवाल किया और कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग मूर्ख नहीं हैं और वे जानते हैं कि आपने किसके साथ हाथ मिलाया हैं।