श्रीनगर। हाल में कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि वह अगले 10 दिनों में अपनी नई राजनीतिक पार्टी के नाम की घोषणा करेंगे।
आजाद ने अखिल भारतीय प्रदेश कांग्रेस कमेटी से अलग होने के बाद उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में डाक बंगलो में अपनी पहली सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वह एक नयी राजनीतिक पार्टी बनाएंगे और अगले दस दिनों के दौरान उसके नाम की घोषणा करेंगे।
उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में धारा 370 को वापस लाने के लिए लोकसभा में दो तिहाई बहुमत और राज्यसभा में 150 सदस्य होने चाहिए, यह कहां से आएगा। मैं धारा 370 पर लोगों को गुमराह क्यों करुं। उन्होंने दोहराया कि वह जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए लड़ते रहेंगे, कोई बाहरी व्यक्ति जमीन नहीं खरीदेगा और न ही बाहरी व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
उन्होंने नेताओं को चुनौती देते हुए कहा कि वह उनकी सोच को नहीं मार सकते है इसके लिए उन्हें गुलाम नबी आजाद को मारना होगा। उन्होंने कहा कि मैं किसी को भी धर्म, राजनीति और क्षेत्रीय मुद्दों के नाम पर वोट देने की अनुमति नहीं दूंगा और चाहे मैं जीतू या हार जाऊं।
उन्होंने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि मैंने लोगों से कहा कि वह मेरा समर्थन करें, मैं उनके जीवन को समृद्ध करने के लिए अपना खून दूंगा। मैं लोगों से नहीं कहूंगा कि वह मुझे मुख्यमंत्री बनाएं और मैं उनके लिए आसमान से तारे ला दूंगा यह संभव नहीं है गुमराह न हो।
आजाद ने कहा कि जम्मू कश्मीर के लोगों के मुख्यमंत्री के रुप में मेरा एक सपना था कि मैं एक खुशहाल और समृद्ध कश्मीर देखूं और राज्य के विकास के लिए मैंने न केवल दो पारियों बल्कि तीन पारियों में काम की शुरुआत की थी।