नयी दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद तथा पार्टी कोषाध्यक्ष अहमद पटेल ने बुधवार को पूर्व वित्त मंत्री पी चिदम्बरम से तिहाड़ जेल में मुलाकात की।
आजाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि राज्य सभा में विपक्ष के नेता तथा पटेल ने करीब डेढ़ घंटे तक चिदम्बरम से बातचीत की। इस दौरान लोकसभा सदस्य एवं चिदम्बरम के पुत्र कार्ति चिदम्बरम भी उनके साथ थे।
सूत्रों ने बताया कि आजाद ने पूर्व वित्त मंत्री के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और वर्तमान राजनीतिक मुद्दों पर उनसे चर्चा की।
चिदम्बरम पांच सितम्बर से आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार के मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री पर आरोप है कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के कार्यकाल में उन्होंने पद का दुरुपयोग कर आईएनएक्स मीडिया को अनुचित लाभ पहुंचाया था।