बेगूसराय बिहार के बेगूसराय में बाढ़ के हालात का जायजा लेने निकले गिरिराज सिंह लगातार विभिन्न इलाकों का दौरा कर रहे हैं। अपने संसदीय क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे गिरिराज ने लापरवाही बरतने के लिए एसडीओ को फटकार लगाई। निरीक्षण के दौरान गिरिराज सिंह का सामना तेघड़ा एसडीओ से हो गया।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सड़क पर उतरकर बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात कर रहे थे लेकिन एसडीओ अपनी गाड़ी में बड़े शान के साथ बैठे रहे। फिर क्या था गिरिराज सिंह ने एसडीओ साहब को हाथ जोड़कर प्रणाम करते हुए कहा कि यह बड़े आदमी हैं गाड़ी से नहीं उतरेंगे। इस दौरान बीच सड़क पर फायर ब्रांड नेता ने डीएसपी आशीष आनंद को भी जमकर फटकारा।
गिरिराज सिंह ने कहा कि बेगूसराय के साथ किसी भी सौतेले बर्ताव को वह बर्दाश्त नहीं करेंगे।भारी बारिश के बीच भीगते हुए गिरिराज सिंह ने जिले के बछवाड़ा और चमथा इलाके का दौरा किया। बाढ़ से प्रभावित लोगों से मुलाकात की और राहत के लिए डीएम से भी बातचीत की। गिरिराज सिंह ने कहा कि बाढ़ से जनता बेहाल है और प्रशासन उन तक पूरी मदद नहीं पहुंचा रहा उन्होंने इस मामले में डीएम से बातचीत कर तुरंत लोगों तक राहत पहुंचाने की मांग रखी है।