कोटा। राजस्थान के कोटा में उद्योग नगर पुलिस ने झारखंड राज्य से कोटा में बेचने के लिए लाई गई एक बच्ची को उसकी मां के साथ दस्तयाब किया जबकि तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक (शहर) शरद चौधरी ने शनिवार को बताया कि बचपन बचाओ आंदोलन की सहायक परियोजना अधिकारी रेखा कुमारी ने पुलिस अधिकारियों को सूचना दी थी कि उद्योग नगर थाना क्षेत्र की प्रेम नगर अफोर्डेबल आवासीय योजना के एक मकान में एक बच्ची और उसकी मां को बंधक बनाकर रखा हुआ है। इस बच्चे को झारखंड से बेचने के लिए कोटा लाया गया है।
चौधरी ने बताया कि इस सूचना के आधार पर पुलिस ने एक टीम गठित की और साइबर सेल की मदद से बचपन बचाओ आंदोलन के अधिकारियों के साथ प्रेम नगर अफोर्डेबल आवासीय योजना के एक मकान में छापा मारकर एक नाबालिग बच्ची और उसकी मां को दस्तयाद किया और उन्हें आश्रय के लिए नारीशाला भिजवा दिया।
इस बच्ची को बेचने वाले गिरोह के स्थानीय सम्पर्क के व्यक्ति ललित माहेश्वरी (39) सहित झारखंड के बोकारो निवासी रवि कुमार (32) और गिरिडीह निवासी राजेंद्र मंडल (49) को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। यह तीनों इस बच्ची को बेचने की कोशिश में थे और उन्होंने बच्ची और उसकी मां को यहां एक मकान में बंधक बनाकर रखा हुआ था। पुलिस पकड़े गए लोगों से विस्तार से पूछताछ कर रही है।