Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Girl dies after falling banner chennai Tamil Nadu - Sabguru News
होम Tamilnadu Chennai तमिलनाडु: AIADMK का बैनर गिरने से स्कूटी सवार युवती की मौत

तमिलनाडु: AIADMK का बैनर गिरने से स्कूटी सवार युवती की मौत

0
तमिलनाडु: AIADMK का बैनर गिरने से स्कूटी सवार युवती की मौत
Tamil Nadu Girl dies after AIADMK banner falls
Tamil Nadu Girl dies after AIADMK banner falls
Tamil Nadu Girl dies after AIADMK banner falls

चेन्नई तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है । एआईएडीएमके द्वारा लगाया गया एक अवैध बैनर 22 वर्षीय सुभाश्री पर गिर गया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई थीं। रोड पर संतुलन खोकर वह जैसे ही सड़क पर गिरीं, एक पानी के टैंकर ने उनको कुचल दिया और उनकी मौत हो गई।

जिस होर्डिंग के कारण सुभाश्री की मौत हुई उस पर तमिलनाडु सीएम ई पलानीस्वामी और डिप्टी सीएम ओ पन्नीरसेल्वम और पूर्व सीएम जयललिता की तस्वीरें लगी थी। ये होर्डिंग बिना अनुमति के सड़क के बीचोंबीच अवैध तरीके से लगाए गए थे।

रविवार को कुछ तस्वीरें सामने आईं, जिनमें चेन्नै कॉर्पोरेशन के लोग नेरकुंदरम इलाके में सड़क किनारे लगे होर्डिंग-बैनर को हटाते दिखे। कहा जा रहा है कि यह कार्रवाई बैनर गिरने के चलते हुई महिला इंजिनियर की मौत के बाद हुई है। बता दें 12 सितंबर को बैनर गिरने के कारण इंजियनिर हादसे का शिकार हो गई थीं।

इस घटना के बाद एआईएडीएमके की तरफ से आए बयान में कहा गया, ‘पार्टी कार्यकर्ता ऐसे पोस्टर और बैनर न लगाएं जिससे लोगों को परेशानी हो और जो असुविधा पहुंचाएं। कुछ अति उत्साही कार्यकर्ता बिना परिणामों को सोचे ऐसे बैनर लगा देते हैं। हम इस बात से काफी दुखी हैं कि ऐसे पोस्टर लोगों को काफी हानि पहुंचा रहे हैं।

एआईएडीएमके के नेता के साथियों ने चेन्नई में 22 साल की लड़की की मौत पर कहा, ‘पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा यह पोस्टर किसी पारिवारिक कार्यक्रम के लिए लगाया गया था।  हमारे नेताओं ने कार्यकर्ताओं को स्पष्ट रूप से कह दिया है कि ऐसे पोस्टर न लगाएं जो नियमों के खिलाफ हों।’

https://platform.twitter.com/widgets.js