जकार्ता । ग्वांग्झू 2010 और इंचियोन 2014 एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता भारतीय महिला टीम ने गुरूवार को यहां 18वें एशियाई खेलों के कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश कर लिया जहां वह इस बार फिर अपनी बादशाहत कायम रखते हुये स्वर्णिम हैट्रिक के लिये उतरेगी।
भारतीय महिला टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में चीनी ताइपे की टीम को 27-14 से पराजित किया और फाइनल में जगह बना ली। दो बार की चैंपियन भारतीय टीम ने लगातार तीसरी बार एशियाई खेलों के फाइनल में पहुंचने का जश्न मनाया तो पहली बार फाइनल में पहुंची ताइपे की टीम की खिलाड़ी हार से काफी निराश दिखीं।
महिला टीम ने ग्वांग्झू में थाईलैंड को 28-14 से तथा इंचियोन में ईरान को 31-21 से हराकर स्वर्ण जीता था। भारतीय टीम एशियाड में अब अपने तीसरे स्वर्ण पदक के लिये उतरेगी।