भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में अपनी ससुराल से किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने पीहर आई एक नवविवाहिता युवती बेकाबू कार की चपेट में आने से मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक महिला सपना 25 वर्ष कल देर शाम को अपने घर से निकलकर दुकान पर सामान लेने जा रही थी इसी दौरान आई तेज गति की कार से उसे चपेट में ले लिया। आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 के सारस चौराहे पर हए इस हादसे में कार इतनी स्पीड में थी कि महिला कार में फंस गई और वह कार के साथ 100 मीटर तक घसीटते हुए चली गई।
महिला को घायल हालत में आरबीएम अस्पताल लाया गया वहां से उसे जयपुर रैफर कर दिया गया जहां महिला की मौत हो गई। घटना के बाद कार चालक कार को लेकर फरार हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सारस चौराहा निवासी सपना की शादी ढाई महीने पहले शहर में गोपालगढ़ के रहने वाले अमित के साथ हुई थी।
युवक ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
भरतपुर में डीग के गांव पान्होरी में एक युवक द्वारा खेत पर खुद को गोली मार कर खुदकुशी कर लेने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पान्होरी निवासी रवि पुत्र पप्पू ने आज अपने खेत पर स्वयं पर गोली चला दी। घटना के बाद रवि के परिजन उसे डीग अस्पताल लेकर गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी के बाद थाना प्रभारी हवासिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर खेत पर काम कर रहे लोगों से पूछताछ की लेकिन युवक ने खुद को गोली क्यों मारी इसके कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी है। परिवार के लोगों का कहना है कि रवि के पिता की मौत साल 2020 में हुई थी और रवि ही अपने परिवार का लालन पोषण करता था। रवि का एक छोटा भाई और दो बहन है।