Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
ग्लासगो के स्कूल ऑफ़ आर्ट की इमारत में लगी आग
होम Career Education ग्लासगो के स्कूल ऑफ़ आर्ट की इमारत में लगी आग

ग्लासगो के स्कूल ऑफ़ आर्ट की इमारत में लगी आग

0
ग्लासगो के स्कूल ऑफ़ आर्ट की इमारत में लगी आग
ग्लासगो के स्कूल ऑफ़ आर्ट की इमारत में लगी आग
ग्लासगो के स्कूल ऑफ़ आर्ट की इमारत में लगी आग
ग्लासगो के स्कूल ऑफ़ आर्ट की इमारत में लगी आग

लंदन | ब्रिटेन के ग्लासगो स्थित स्कूल ऑफ़ आर्ट की इमारत भीषण आग की चपेट में आ गयी जिसकी वजह से इमारत जलकर खाक हो गयी।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार रात सवा 11 बजे यह आग मैकिंटोश इमारत से स्कूल ऑफ़ आर्ट की इमारत तक जा पहुंची। आग की वजह से आस -पास की इमारतें भी प्रभावित हुई हैं। कैंपस नाइटक्लब और ओ2 एबीसी संगीत स्थल को भी आग की वजह से व्यापक क्षति पहुंची हैं।

स्कॉटिश फायर एंड रेस्क्यू सर्विस ने कहा हैं कि घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। सर्विस के उप मुख्य अधिकारी इयान बुशेल के अनुसार आग पर काबू पाने में काफी समय लग सकता है। आस पास के घरों को खाली करा लिया गया हैं। आग बुझाने के लिए 120 से ज्यादा दमकल कर्मियों को लगाया गया हैं। राहत और बचाव कर्मियों को आग पर काबू पाने में के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ रहा है।

पुलिस ने स्थानीय लोगों को घटना स्थल से दूर रहने की सलाह दी है। आसपास के इलाके की सड़क को बंद कर दिया गया है। गौरतलब है कि चार्ल्स रेनी मैकिंटोश के द्वारा डिजाइन की गयी स्कूल ऑफ़ आर्ट की इमारत ग्लासगो में विशिष्ट वास्तुशिल्प की एक महत्वपूर्ण इमारत का नमूना रही है। यहां चार साल पहले भी भीषण आग लगी थी।