Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
चार रियर कैमरों से लैस Vivo S1 Pro का ग्लोबल वेरिएंट लॉन्च - Sabguru News
होम Business चार रियर कैमरों से लैस Vivo S1 Pro का ग्लोबल वेरिएंट लॉन्च

चार रियर कैमरों से लैस Vivo S1 Pro का ग्लोबल वेरिएंट लॉन्च

0
चार रियर कैमरों से लैस Vivo S1 Pro का ग्लोबल वेरिएंट लॉन्च
Global variant of Vivo S1 Pro equipped with four rear cameras launched
Global variant of Vivo S1 Pro equipped with four rear cameras launched
Global variant of Vivo S1 Pro equipped with four rear cameras launched

टेक डेस्क। चीनी कंपनी Vivo ने S1 cका Global Variant लॉन्च कर दिया है। डायमंड आकार वाले कैमरा फोन को कंपनी ने फिलीपींस में लॉन्च किया है। याद दिला दें, इससे पहले कंपनी ने होल-पंच डिस्प्ले (hole punch display) के साथ Vivo S5 लॉन्च हो गया था। तो चलिए जानें स्मार्टफोन की खास बातें –

Vivo S1 Pro price
इसके 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत PHP 15,999 (लगभग 22,500 रुपये) तय की गई है। Vivo S1 Pro के दो कलर वेरिएंट फैंसी स्काई और ब्लैक हैं। इसे मई में चीनी मार्केट में 2,698 चीनी युआन (लगभग 27,500 रुपये) के साथ उतारा गया था। हालांकि, वीवो एस1 के ग्लोबल वेरिएंट को भारत में अलग डिज़ाइन और फीचर्स के साथ अगस्त में लॉन्च किया गया था।

Vivo S1 Pro c, c
डुअल-सिम (नैनो) वाला वीवो एस1 प्रो ग्लोबल वेरिएंट में 6.38 इंच का फुल-HD+ (2340×1080 पिक्सल) सुपर एमोलेड फुलव्यू डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर और यह Android 9 Pie पर आधारित फनटच ओएस 9.2 पर काम करता है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो एफ/ 1.8 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर दिया गया है और 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर हैं, एक डेप्थ सेंसिंग और एक मैक्रो फोटोग्राफी के लिए। एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मिलेगा।

कनेक्टिविटी के लिए 4G एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, एफएम रेडियो और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। फोन में जान फूंकने के लिए 4,500 एमएएच की बैटरी दी गई है।