मुंबई। सस्ती हवाई सेवा उपलब्ध कराने वाली गो एयर ने अपने बेड़े में पचास और विमान शामिल किए हैं।
वाडिया समूह की इस कंपनी ने दो वर्ष से कम समय में नए आयाम छूते हुए अपने बेड़े में विमानों की संख्या दुगनी कर ली। कंपनी रोजाना 24 घरेलू और चार अंतर्राष्ट्रीय स्थानों के लिए 270 उड़ानें भरती हैं।
गो एयर ने कहा है कि परिचालन शुरु करने के बाद अब तक उसकी हवाई सेवा का सात करोड़ 20 लाख यात्री लाभ उठा चुके हैं और अगले दो वर्षों में यह आंकड़ा दस करोड़ यात्रियों को पार कर जाएगा।
कंपनी की इस सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए प्रबंध निदेशक जेह वाडिया ने कहा इस मुकाम पर पहुंचकर हमें खुशी हो रही हैं और अभी गो एयर को बहुत आगे जाना है।
उन्होंने कहा कंपनी औसतन हर माह अपने बेड़े में एक विमान शामिल करेगी और जिसके परिणामस्वरुप वह अधिक स्थानों से ज्यादा उड़ाने भरने में कामयाब होगी। गो एयर जल्दी ही चार और अंतर्राष्ट्रीय उड़ाने शुरु करेगी।