पणजी। गोवा की पूर्व मंत्री एलिना सल्दाना ने गुरुवार को यहां विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।
भाजपा विधायक ने शहर के पास पोरवोरिम में विधानसभा परिसर में अध्यक्ष राजेश पाटणेकर को अपना इस्तीफा सौंपा।
सल्दाना ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया है क्योंकि भाजपा अब वह पार्टी नहीं रहीं जिसमें वह शामिल हुईं थी। उनके भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा देने की संभावना है।
सल्दाना ने कहा कि उनके संपर्क में कई पार्टियां हैं और वह अपने समर्थकों से सलाह-मशविरा के बाद निर्णय लेंगी। सल्दाना के विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद सदन में सदस्यों की संख्या घटकर 35 रह गई।
सल्दाना राज्य के कोर्टालिम निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधत्व करती थीं। उल्लेखनीय है कि गोवा में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं।