नई दिल्ली/पणजी। महाराष्ट्र के बाद गोवा कांग्रेस में भी बगावत हो गई है और वहां कांग्रेस के दो तिहाई से ज्यादा विधायक पाला बदलकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं। कांग्रेस के गोवा के प्रभारी दिनेश गुंडूराव के अनुसार पार्टी ने विपक्ष के नेता माइकल लोबो को पद से हटा दिया है।
उन्होंने बताया इस मामले में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत के भी शामिल होने की संभावना है और उनके खिलाफ भी तथ्यों के आधार पर केंद्रीय नेतृत्व की तरफ से सख्त कार्रवाई की जा रही है।
गुंडुराव ने बताया कि पार्टी के कुछ नेताओं ने भाजपा के साथ मिलकर यह साजिश रची और गोवा कांग्रेस को कमजोर करने का काम किया। इस साजिश का नेतृत्व लोबो और कामत कर रहे थे इसलिए उनको हटाने की करवाई की गई।