पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को उप मुख्यमंत्री सुदिन धवलिकर को मंत्रिमंडल से हटा दिया है। धवलिकर महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के नेता हैं और उन्हें मनोहर पर्रिकर की मृत्यु के बाद 19 मार्च को गठित सावंत मंत्रिमंडल में उप मुख्यमंत्री बनाया गया था।
एमजीपी के विधानसभा में कुल तीन विधायक थे। मंगलवार की मध्य रात्रि को हुए राजनीतिक नाटक में पार्टी के दो विधायक अलग होकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। दोनों विधायकों के भाजपा में शामिल होने से विधानसभा में पार्टी के सदस्यों की संख्या बढ़कर 14 हो गयी।
राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने मुख्यमंत्री की सिफारिश को स्वीकार करते हुए श्री धवलिकर को मंत्रिमंडल से हटा दिया। मंत्रिमंडल से हटाए जाने के बाद धवलिकर ने संवाददाताओं से कहा कि राज्य की जनता कार्रवाई तय करेगी क्योंकि ‘चौकीदार’ ने एमजीपी में डकैती की है।
उन्होंने कहा कि रात में चौकीदार ने एमजीपी में डकैती डाली, इससे गोवा की जनता को धक्का लगा। गोवा के लोग सब देख रहे हैं और आगे क्या होगा वहीं तय करेंगे।
एमजीपी से अलग हुए दो विधायकों मनोहर अजगांवकर और दीपक पउस्कर के सावंत मंत्रिमंडल में आज शाम शामिल होने की संभावना है। इस राजनीतिक उठापटक का राज्य में होने वाले उपचुनाव और आम चुनाव में असर पड़ सकता है।