पणजी। गोवा के पुलिस महानिदेशक प्रणब नंदा का शनिवार को नयी दिल्ली में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार नंदा राष्ट्रीय राजधानी के आधिकारिक दौरे पर थे, इसी दौरान आज सुबह उन्हें दिल का दौरा पड़ा। वह 57 वर्ष के थे।
नंदा जीएमयूटी (अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम और अन्य केंद्र शासित प्रदेश) के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 1988 बैच के अधिकारी थे। नंदा को इस वर्ष मार्च में गोवा का पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया था। उन्होंने करीब दो दशक तक खुफिया ब्यूरो (आईबी) में अपनी सेवा दी। उनकी पत्नी सुंदरी नंदा भी एक आईपीएस अधिकारी हैं।
पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) जसपाल सिंह ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस महानिदेशक के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ।
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने नंदा के अचानक निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट किया कि गोवा के पुलिस महानिदेशक प्रणब नंदा के असामयिक निधन पर बहुत दुखी और स्तब्ध हूं। मेरी संवेदना उनके परिवार के सदस्यों के साथ है। भगवान इस दुख की घड़ी में उन्हें धीरज प्रदान करे।
विपक्ष के नेता दिगंबर कामत ने पुलिस महानिदेशक के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया कि गोवा के महानिदेशक प्रणब नंदा के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। मेरी संवेदना उनकी आईपीएस पत्नी सुंदरी नंदा के साथ है, जिन्होंने गोवा के मुख्यमंत्री के तौर पर मेरे कार्यकाल के दौरान गोवा के डीआईजी के रूप में अपनी सेवा दी थी। नंदा की आत्मा काे शांति मिले।