Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
गोवा के आबकारी आयुक्त ने की बार मामले की सुनवाई - Sabguru News
होम India City News गोवा के आबकारी आयुक्त ने की बार मामले की सुनवाई

गोवा के आबकारी आयुक्त ने की बार मामले की सुनवाई

0
गोवा के आबकारी आयुक्त ने की बार मामले की सुनवाई

पणजी। गोवा के आबकारी आयुक्त नारायण गैड ने शुक्रवार को अधिवक्ता एरेस रॉड्रिक्स द्वारा दायर एक शिकायत पर सुनवाई शुरू की, जिसमें केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी के परिवार द्वारा असगाव गांव के भौता वड्डो में कथित रूप से संचालित ‘सिली सोल्स कैफे एंड बार’ के शराब लाइसेंस को लेकर शिकायत दर्ज की गई है।

शराब लाइसेंस धारक दिवंगत एंटनी डिगामा के परिवार का प्रतिनिधित्व करने वाले अधिवक्ता रोड्रिग्स और बेनी नाज़रेथ को सुनने के बाद आयुक्त ने इस मामले के निर्धारण के लिए दो मुद्दे तय किए। पहला यह है कि क्या आबकारी लाइसेंस फर्जी और अपर्याप्त दस्तावेज जमा करके तथा तथ्यों को गलत तरीके से प्रस्तुत करके प्राप्त किया गया था। इसके साथ ही क्या आबकारी अधिकारियों की ओर से प्रक्रियात्मक अनियमितताएं की गईं थीं।

लाइसेंस धारक को दो मुद्दों पर अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश देते हुए आयुक्त ने आगे की सुनवाई 22 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दी। शुक्रवार की सुनवाई में दिवंगत एंथनी डी गामा के पुत्र डीन मौजूद थे, वहीं अधिवक्ता रॉड्रिक्स ने आयुक्त का ध्यान आकर्षित किया कि अन्य मौजूदा पुत्र डेल का नाम दबा दिया गया है।

रॉड्रिक्स ने बताया कि हालांकि गोवा में आबकारी नियम केवल एक मौजूदा रेस्तरां को बार लाइसेंस जारी करने की अनुमति देते हैं। आबकारी विभाग ने 18 फरवरी 2021 को आवश्यक रेस्तरां लाइसेंस के बिना परिसर में खपत के लिए विदेशी शराब की खुदरा बिक्री के लिए लाइसेंस जारी किया।

दिल्ली हाईकोर्ट ने कांग्रेस नेताओं से ट्वीट डिलीट करने को कहा