पणजी। गोवा पुलिस ने रविवार तड़के उत्तरी गोवा के तटीय गांव वागाटोर स्थित एक होटल पर छापा मारा और यहां रेव पार्टी मना रहे विदेशी नागरिकों सहित 23 लोगों को नौ लाख रुपए के मादक पदार्थ सहित गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि होटल में रेव पार्टी चल रही है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने छापा मारा और कोकीन, एमडीएमए, जोशवर्धक गोलियों तथा चरस को बरामद किया।
पुलिस ने बताया कि कोरोना महामारी के समय में पार्टी का आयोजन करने तथा नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम, 1985 का उल्लंघन करने वाले करने के आरोप में आयोजकों तथा इसमें शामिल होने वाले लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
इस बीच गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) ने इस घटना को लेकर राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की निंदा की है और राज्य में एक पूर्ण कालीन गृहमंत्री की मांग की है।
जीएफपी नेता एवं राज्य के पूर्व मंत्री विनोद पालेकर ने कहा कि मैं बार-बार कह रहा हूं कि राज्य के तटीय इलाकों में रेव पार्टियां चल रही हैं। स्थानीय पुलिसकर्मियों को रिश्वत दी जाती है। राज्य को पूर्णकालिक गृह मंत्री की आवश्यकता है क्योंकि मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत का ध्यान खनन परिवहन पर है। मुख्यमंत्री राज्य में अपराध पर लगाम लगाने में नाकाम हैं। लोबो गृह मंत्री के तौर पर बेहतर काम कर सकते हैं।