बीकानेर। आठवां अखिल भारतीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन 27 मई से 8 जून तक गोवा में आयोजित किया जा रहा है।
हिन्दू जनजागृति समिति राजस्थान के समन्वयक आनंद जाखोटिया ने रविवार को यहां बताया कि इस अधिवेशन के सभी कार्यक्रमों को मिलाकर भारत के 26 राज्य और बांग्लादेश सहित अन्य देशों से 200 से अधिक संगठनों के 800 से अधिक हिन्दुत्वनिष्ठ शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि इन संगठनों के पदाधिकारी एकजुट होकर हिन्दू राष्ट्र की स्थापना के लिए समान कृति कार्यक्रम के तहत आंदोलनों की दिशा निर्धारित करेंगे।
उन्होंने बताया कि केंद्र में नई सरकार आने के बाद कश्मीरी हिन्दुओं का पुनर्वास, समान नागरिक कानून, धारा 370 निरस्त करना, गोवंश हत्या प्रतिबंध, धर्मांतरण प्रतिबंध, अयोध्या में श्रीराम मंदिर का पुनर्निर्माण आदि हिन्दुओं की प्रलंबित समस्याओं पर विचारमंथन करके सरकार को ठोस कदम उठाने का अनुरोध किया जाएगा। जाखोटिया ने बताया कि पाकिस्तान, बंगलादेश, नेपाल और श्रीलंका के हिन्दुओं की रक्षा के संदर्भ में चर्चा की जाएगी।