नई दिल्ली। निजी विमान सेवा कंपनी गोएयर ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ‘टैक्सीबोट’ का सफल परीक्षण किया है।
विमानों को पार्किंग-बे से रनवे तक ले जाने के लिए फिलहाल विमान के इंजन का इस्तेमाल किया जाता है जिसमें बड़ी मात्रा में ईंधन की खपत होती है।
कई विमान सेवा कंपनियां अब इसकी बजाय टैक्सीबोट के इस्तेमाल की ओर बढ़ रही हैं जो विमानों को खींचने वाला रोबोटिक वाहन है। इसका नियंत्रण पायलट के हाथों में ही रहता है। दिल्ली हवाई अड्डे पर कुछ एयरलाइन पहले ही इसका परीक्षण कर चुकी हैं।
गोएयर ने आज बताया कि उसने भी टैक्सीबोट का सफल परीक्षण किया है। इससे विमान ईंधन के साथ समय की भी बचत होगी।