मुंबई। किफायती विमान सेवा कंपनी गोएयर ने अमेरिकी विमान इंजन निर्माता कंपनी प्रैट एंड ह्विटनी से 144 जीटीएफ इंजन खरीदने के लिए ऑर्डर दिया है।
कंपनी ने बुधवार को बताया प्रेट एंड ह्विटनी के जीटीएफ इंजन ईंधन के मामले में 16 प्रतिशत किफायती हैं। इनमें ध्वनि प्रदूषण 75 प्रतिशत और नाइट्रोजन ऑक्साइड का उत्सर्जन 50 प्रतिशत कम होता है। कंपनी ने पहले 72 एयरबस ए320 विमानों का ऑर्डर दिया था जिनके लिए उसने वर्ष 2011 में 144 प्रैट एंड ह्विटनी इंजनों के ऑर्डर दिये थे। इन विमानों की आपूर्ति शुरू हो गई है।
इसके बाद दिये गये 72 अन्य ए320 निओ विमानों के ऑर्डर को ध्यान में रखते हुये उसने 144 जीटीएफ इंजनों का ऑर्डर दिया है।
गोएयर के प्रबंध निदेशक जेह वाडिया ने बताया कि प्रैट एंड ह्विटनी के जीटीएफ इंजन ईंधन के मामले में किफायती हैं और कंपनी के परिचालन के लिए सबसे उत्तम हैं। उन्होंने कहा कि एयरलाइन निकट भविष्य में हर महीने औसतन एक नया विमान अपने बेड़े में शामिल करेगी।