नई दिल्ली। किफायती विमान सेवा कंपनी गोएयर ने 13 अंतर्राष्ट्रीय और 16 घरेलू उड़ानें शुरू करने की घोषणा की है जिसमें दिल्ली-अबुधाबी और मुंबई-मस्कट मार्ग भी शामिल है।
कंपनी ने गुरुवार को इसकी घोषणा की। वह 29 जुलाई से दिल्ली-अबुधाबी मार्ग पर उड़ान शुरू करेगी। दिल्ली से अबुधाबी का किराया 7,098 रुपए और वापसी का किराया 8,397 रुपए रखा गया है। मुंबई-अबुधाबी और मुंबई-मस्कट मार्ग पर भी सेवा 19 जुलाई से शुरू की जा रही है।
मुंबई से अबुधाबी का किराया 6,599 रुपए और वापसी का 7,597 रुपए तथा मुंबई से मस्कट का किराया 7,100 रुपए और वापसी का किराया 8,597 रुपए रखा गया है। मुंबई-बैंकॉक मार्ग पर 1 अगस्त से उड़ान शुरू की जाएगी।
गोएयर के प्रबंध निदेशक जेह वाडिया ने कहा कि कंपनी आक्रमक विस्तार योजना पर काम कर रही है और इसी रणनीति के तहत नई उड़ानें शुरू की जा रही हैं। हमने अंतर्राष्ट्रीय उड़ान शुरू करने के एक साल के भीतर सात गंतव्यों के लिए उड़ानों की घोषणा की है।
इनके अलावा कन्नूर-दुबई और दिल्ली-बैंकॉक मार्गों पर भी 25 जुलाई से सेवा शुरू की जाएगी। इन मार्गों पर शुरुआती किराया 8,599 रुपए तक रखा गया है।
कंपनी ने 7 अगस्त से हैदराबाद से कोचीन, चेन्नई और जयपुर के लिए नयी उड़ानें शुरू करने की घोषणा की है। साथ ही 14 अगस्त से हैदराबाद से बेंगलूरु, चंडीगढ़ और पटना के लिए वह उड़ानें शुरू करेगी।