Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
मुंबई सिटी छोड़ एटीके मोहन बागान में शामिल हुए गोलकीपर अमरिंदर - Sabguru News
होम India City News मुंबई सिटी छोड़ एटीके मोहन बागान में शामिल हुए गोलकीपर अमरिंदर

मुंबई सिटी छोड़ एटीके मोहन बागान में शामिल हुए गोलकीपर अमरिंदर

0
मुंबई सिटी छोड़ एटीके मोहन बागान में शामिल हुए गोलकीपर अमरिंदर

मुंबई। भारतीय गोलकीपर अमरिंदर सिंह मौजूदा इंडियन सुपर लीग चैंपियन मुंबई सिटी एफसी छोड़ने के बाद सोमवार को एटीके मोहन बागान में चले गए हैं।

वर्तमान में आगामी विश्व कप क्वालीफाइंग दौर के मैचों के लिए राष्ट्रीय टीम के साथ दोहा में मौजूद 27 वर्षीय गोलकीपर ने कोलकाता के एटीके मोहन बागान क्लब के साथ पांच साल के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं।

पंजाब के माहिलपुर का यह फुटबॉलर 2015-16 सीजन में एटीके के लिए खेला था और 13 मैचों में भाग लिया था। स्पेनिश मुख्य कोच एंटोनियो लोपेज हबास के कोच रहते हुए वह दूसरी बार मुंबई सिटी एफसी में लौटे थे।

अमरिंदर ने नए क्लब के साथ शामिल होने पर कहा कि भले ही मैं पहले कोलकाता में खेला था, लेकिन यह बहुत कम समय के लिए था। अब की बार एटीके में शामिल होना निश्चित रूप से मेरे फुटबॉल करियर का एक नया अध्याय है। पिछले साल मुंबई के लिए सभी ट्राफियां जीतना मेरे जीवन का एक यादगार पल था। मैं अगले सीजन में ग्रीन-मैरून जर्सी में यही सफलता चाहता हूं।

अमरिंदर ने एटीके मोहन बागान में शामिल होने के बारे में बताते हुए कहा कि मैं हबास की कोचिंग में इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2 में कुछ समय तक खेला। आईएसएल में उनकी सफलता के बारे में सभी जानते हैं। हबास का फुटबॉल दर्शन मुझे हमेशा आकर्षित करता है।

सबसे बड़ी बात यह है कि वह भारतीय फुटबॉलर्स में से बेहतरीन खेल को सामने लाए। इस टीम का सदस्य बनना बहुत अच्छा है। बड़ी संख्या में एटीके एमबी समर्थकों का समर्थन, टीम के मालिक का फुटबॉल के प्रति दृष्टिकोण और इस शहर (कोलकाता) के फुटबॉल के गौरवशाली इतिहास ही इस टीम के साथ शामिल होने के कारण है।