Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Goalkeeper Savita commands women team in Malaysia tour - मलेशिया दौरे में गोलकीपर सविता को महिला टीम की कमान - Sabguru News
होम Headlines मलेशिया दौरे में गोलकीपर सविता को महिला टीम की कमान

मलेशिया दौरे में गोलकीपर सविता को महिला टीम की कमान

0
मलेशिया दौरे में गोलकीपर सविता को महिला टीम की कमान

नई दिल्ली। हॉकी इंडिया (एचआई) ने बुधवार को अनुभवी गोलकीपर सविता के नेतृत्व में 18 सदस्यीय महिला टीम की घोषणा कर दी जो चार अप्रैल से मलेशिया में पांच मैचों की सीरीज़ के लिए उतरेगी।

भारतीय महिला टीम आठ दिनों तक चलने वाले मलेशिया दौरे में पांच मैचों की सीरीज़ कुआलालम्पुर में खेलने उतरेगी। टीम की उपकप्तान दीप ग्रेस एका को बनाया गया है। सविता के अलावा रजनी इतिमारपू टीम की दूसरी गोलकीपर होंगी।

डिफेंस क्रम में युवा सलीमा टेटे, रीना खोकर, दीप ग्रेस एका होंगी जबकि स्पेन दौरे से बाहर रहने के बाद सुनीता लाकड़ा भी टीम में वापसी कर रही हैं। मिडफील्ड में अनुभवी मोनिका चोट से वापसी कर रही हैं।

2020 ओलंपिक क्वालिफाइंग टूर्नामेंट से पूर्व भारतीय टीम के दौरों को लेकर मुख्य कोच शुअर्ड मरीने ने कहा कि स्पेन दौरे के बाद हम अपने एक बनान एक के डिफेंस की रणनीति और गेंद को कब्जे में लेकर अधिक मौके बनाने पर सुधार करना चाहते हैं। मलेशिया में हम इन रणनीतियों को सुधारेंगे और प्रत्येक खिलाड़ी के खेल पर काम करेंगे।

कप्तान रानी की अनुपस्थिति में अनुभवी नमिता टोपो और ड्रैगफ्लिकर गुरजीत कौर युवाओं का नेतृत्व करेंगी। मरीने ने कहा कि युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखानी होगी ताकि भविष्य में उनके लिए मौके बनें।

भारतीय टीम इस प्रकार है-

गोलकीपर– रजनी इतिमारपू, सविता।

डिफेंडर-सलीमा टेटे, सुनीता लाकड़ा, दीप ग्रेस एका, रीना खोकर, रश्मिता मिंज, सुशीला चानू पुखरमबम।

मिडफील्डर-मोनिका, करिश्मा यादव, निक्की प्रधान, नेहा गोयल,लिलिमा मिंज।

फारवर्ड-ज्योति,वंदना कटारिया, लालरेमसियामी, नवजाेत कौर, नवनीत कौर।