नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं में मिश्रित रूख के बीच घरेलू स्तर पर डॉलर की तुलना में रुपए के कमजोर पड़ने और त्योहारी मांग आने की उम्मीद में कीमती धातुओं में सोमवार को तेजी रही।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1904.11 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान अमरीकी सोना वायदा 0.23 प्रतिशत टूटकर 1897.60 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। चांदी 1.08 प्रतिशत फिसलकर 24.31 डॉलर प्रति औंस बाेली गई।
घरेलू स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में तेजी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज(एमसीएक्स) में सोना 0.23 प्रतिशत बढ़कर 50960 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। सोना मिनी 0.23 प्रतिशत चढ़कर 50935 रुपए प्रति दस ग्राम बोला गया।
चांदी 0.78 प्रतिशत बढ़कर 61961 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। चांदी मिनी 0.83 प्रतिशत की बढ़त के साथ 61933 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही।