मुंबई। सोने की जेवराती माँग बढ़ने से आज घरेलू वायदा बाजार में भी इसमें आधा फीसदी की तेजी देखी गई। चाँदी की कीमत भी एक प्रतिशत चढ़ गई।
घरेलू वायदा बाजार एमसीएक्स में लगातार दूसरे कारोबारी दिवस सोने-चाँदी में तेजी रही है। सोना वायदा 254 रुपये यानी 0.50 प्रतिशत चढ़कर 51,071 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया। सोना मिनी भी 0.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 51,138 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। इस दौरान चाँदी वायदा 586 रुपये यानी 0.93 प्रतिशत की छलाँग लगाकर 63,470 रुपये प्रति किलोग्राम और चाँदी मिनी 1.06 प्रतिशत चमककर 63,521 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर में रही मजबूती से पीली धातु पर दबाव रहा। सोना हाजिर 6.80 डॉलर फिसलकर 1,923.50 डॉलर प्रति औंस रह गया। चाँदी के विपरीत हाजिर 0.05 डॉलर चढ़कर 25.19 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गई। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 2.7 डॉलर की बढ़त में 1,928.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया।