मुंबई। विदेशों में दोनों कीमती धातुओं के दाम बढ़ने से घरेलू वायदा बाजार में मंगलवार को सोने-चाँदी की चमक बढ़ गई।
एमसीएक्स वायदा बाजार में आज सोना 149 रुपये यानी 0.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 49,490 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुँच गया। सोना मिनी भी 152 रुपये चढ़कर 49,538 रुपये प्रति 10 ग्राम बोला गया।
चाँदी 588 रुपये यानी 0.90 प्रतिशत की मजबूती के साथ 66,143 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। चाँदी मिनी 600 रुपये चमककर 66,149 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 15.40 डॉलर चढ़कर 1,862.70 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा 8.40 डॉलर की बढ़त के साथ 1,859.20 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चाँदी हाजिर 0.54 डॉलर की मजबूती के साथ 25.60 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी।