मुंबई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं की कीमतों में रही कमी का प्रभाव घरेलू वायदा बाजार में भी रहा और सोने की कीमत 154 रुपए घटकर 44,703 रुपए प्रति 10 ग्राम पर तथा चांदी की कीमत 630 रुपए की गिरावट के साथ 66,850 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 0.45 प्रतिशत की कमी के साथ 1707.66 डॉलर प्रति औंस बोला गया। इस दौरान अमरीकी सोना वायदा 0.20 प्रतिशत घटकर 1713.10 डॉलर प्रति औंस पर रहा। चांदी हाजिर भी 0.86 प्रतिशत कमजोर हो कर 25.68 डॉलर प्रति औंस बोली गई।
घरेलू वायदा बाजार एमसीएक्स में सोना 154 रुपए घटकर 44,703 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा। सोना मिनी भी 144 रुपए की कमी के साथ 44,699 रुपए प्रति 10 ग्राम बोला गया। वहीं चांदी की कीमत 630 रुपए कमजोर हो कर 66,850 रुपए प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी की कीमत 648 रुपए की गिरावट के साथ 66,870 रुपए प्रति किलो पर रही।