नई दिल्ली। वैश्विक स्तर से मिले कमजोर संकेतों के दबाव में आज घरेलू स्तर पर भी कीमती धातुओं में डेढ़ फीसदी से अधिक तक की गिरावट दर्ज की गयी।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आज सोना हाजिर 1.05 प्रतिशत गिरकर 1886.86 डॉलर प्रति औंस बोला गया। इस दौरान अमेरिका सोना में कोई बदलाव नहीं हुआ और यह 1908.80 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा। चाँदी 2.28 प्रतिशत लुढ़ककर 23.99 डॉलर प्रति औंस पर रही।
इस दौरान घरेलू स्तर पर भी कीमती धातुओं में गिरावट रही। एमसीएक्स में सोना 0.64 प्रतिशत उतरकर 50642 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। साना मिनी 0.67 प्रतिशत टूटकर 50647 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा।
चाँदी 1.65 प्रतिशत गिरकरन 61253 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। चाँदी मिनी 1.58 प्रतिशत फिसलकर 61293 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।