मुंबई। वैश्विक स्तर पर पीली धातु में तेजी के बीच आज घरेलू वायदा बाजार में इनमें गिरावट रही।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 12.15 डॉलर चढ़कर 1,888.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। मंगलवार को दो प्रतिशत गिरने के बाद आज यह बढ़त में रहा। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि कोविड-19 के मद्देनजर अमेरिका में प्रोत्साहन पैकेज को लेकर उपजी चिंता क्षीण पड़ने से निवेशकों ने सुरक्षित निवेश मानी जाने वाली पीली धातु में पैसा लगाया है। चाँदी हाजिर भी 0.48 प्रतिशत चढ़कर 23.61 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा 17.50 डॉलर लुढ़ककर 1,891.30 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।
घरेलू वायदा बाजार एमसीएक्स में सोना वायदा 449 रुपये यानी 0.89 प्रतिशत टूटकर 50,077 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। सोना मिनी भी 0.85 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,185 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। इस दौरान चाँदी वायदा 728 रुपये यानी 0.1.20 प्रतिशत लुढ़ककर 59,843 रुपये प्रति किलोग्राम और चाँदी मिनी 1.18 प्रतिशत फिसलकर 59,873 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।