मुंबई। वैश्विक स्तर पर पीली धातु में रही नरमी के दबाव में आज घरेलू वायदा बाजार में भी इनमें गिरावट रही।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 1.35 डॉलर टूटकर 1,898.25 डॉलर प्रति औंस रह गया। इसी तरह से दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा 4.40 डॉलर की गिरावट में 1,983.20 डॉलर प्रति औंस बोला गया। सोने के विपरीत चाँदी हाजिर 0.23 डॉलर बढ़कर 23.93 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गई।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को आज अस्पताल से छुट्टी की संभावना के कारण निवेशकों ने शेयर बाजार में पैसा लगाया है। इससे सुरक्षित निवेश के रूप में पीली धातु का आकर्षण कम हुआ है।
घरेलू वायदा बाजार एमसीएक्स में सोना वायदा 282 रुपये यानी 0.56 प्रतिशत लुढ़ककर 50,288 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। सोना मिनी 313 रुपये यानी 0.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,346 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। इस दौरान चाँदी वायदा 178 रुपये यानी 0.29 प्रतिशत फिसलकर 60,967 रुपये प्रति किलोग्राम और चाँदी मिनी 201 रपुये यानी 0.33 प्रतिशत उतरकर 60,955 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।