Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सोना 100 रुपए चमका, चांदी 190 रुपए फिसली
होम Breaking सोना 100 रुपए चमका, चांदी 190 रुपए फिसली

सोना 100 रुपए चमका, चांदी 190 रुपए फिसली

0
सोना 100 रुपए चमका, चांदी 190 रुपए फिसली

नई दिल्ली। अमरीका और चीन के बीच गहराते व्यापार युद्ध के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजारों के साथ-साथ आज दिल्ली सर्राफा बाजार में भी पीली धातु में तेजी का रुख रहा।

सोना 100 रुपए चमककर 31,900 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। हालांकि, औद्योगिक मांग उतरने से चांदी 190 रुपये फिसलकर डेढ़ सप्ताह के निचले स्तर 41,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।

अमरीका और चीन के बीच व्यापार युद्ध गहराता जा रहा है। इससे शेयर बाजारों से पूंजी निकालकर निवेशकों ने सुरक्षित मानी जाने वाली पीली धातु का रुख किया।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर एक डॉलर चढ़कर 1,279 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। अगस्त का अमरीकी सोना वायदा 2.60 डॉलर की बढ़त में 1,282.70 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चाँदी हाजिर हालाँकि 0.08 डॉलर टूटकर 16.40 डॉलर प्रति औंस रह गई।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि व्यापार युद्ध की चिंता में डॉलर के भी दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में कमजोर पड़ने से सोने की तेजी सीमित रही।

स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 100 रुपए की मजबूती के साथ 31,900 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 31,750 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,800 रुपए पर स्थिर रही।

औद्योगिक मांग उतरने और वैश्विक दबाव में चांदी में लगातार तीसरे दिन गिरावट रही। चांदी हाजिर 190 रुपए फिसलकर 08 जून के बाद के निचले स्तर 41,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।

भविष्य में कीमतों में तेजी की उम्मीद में चांदी वायदा 325 रुपये चमककर 40,460 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 76 हजार और 77 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर टिके रहे।

दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम (रुपए में) इस प्रकार रहे:-

सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 31,900
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 31,750
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम: 41,000
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 40,460
सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 76,000
सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा :77,000
गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 24,800