Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सोने-चांदी की कीमतों में मामूली बढ़त - Sabguru News
होम Business सोने-चांदी की कीमतों में मामूली बढ़त

सोने-चांदी की कीमतों में मामूली बढ़त

0
सोने-चांदी की कीमतों में मामूली बढ़त

नई दिल्ली। विदेशी बाजारों में रही तेजी के बीच स्थानीय स्तर पर बंद के बाद जेवराती मांग में हल्के सुधार से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 65 रुपए चमककर 31,515 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। ठीक-ठाक औद्योगिक ग्राहकी आने से चांदी भी 60 रुपए की बढ़त के साथ 39,560 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।

दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर पड़ने और अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की संरक्षणवादी नीति के कारण वैश्विक व्यापार युद्ध छिड़ने की आशंका तेज होने से पीली धातु को बल मिला है।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में लंदन का सोना हाजिर 0.12 डॉलर की तेजी में 1,329.22 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अप्रेल का अमरीकी सोना वायदा भी 0.09 डॉलर की बढ़त में 1,328.20 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

विदेशी बाजारों में चाँदी हाजिर 0.01 डॉलर की गिरावट में 16.57 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।
कारोबारियों का कहना है कि वैश्विक तेजी के कारण पीली धातु को स्थानीय स्तर पर बल मिला है। इसके अलावा राजधानी में जारी सीलिंग के विरोध में कल हुए बंद के बाद सोने की खरीद तेज हो गई है, जिससे इसकी चमक बढ़ी है।