Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Gold and silver prices rise for the fifth consecutive day - Sabguru News
होम Business दिल्ली सर्राफा बाजार में लगातार पाँचवें दिन बढ़ी सोने-चाँदी की चमक

दिल्ली सर्राफा बाजार में लगातार पाँचवें दिन बढ़ी सोने-चाँदी की चमक

0
दिल्ली सर्राफा बाजार में लगातार पाँचवें दिन बढ़ी सोने-चाँदी की चमक
Gold and silver prices rise for the fifth consecutive day
Gold and silver prices rise for the fifth consecutive day
Gold and silver prices rise for the fifth consecutive day

नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में ग्राहकी आने से सोने-चाँदी के दाम लगातार पाँचवें दिन बढ़े।

सोना 50 रुपये चमककर 11 जनवरी के बाद के उच्चतम स्तर 41,420 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया। चाँदी भी 100 रुपये की बढ़त के साथ 48,100 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी जो 08 जनवरी के बाद का उच्चतम स्तर है।
लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 2.80 डॉलर चमककर 1,559.70 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। इससे पहले कारोबार के दौरान यह 1,562.51 डॉलर प्रति औंस तक भी पहुँचा जो 10 जनवरी के बाद का उच्चतम स्तर है।

वहीं, फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा 0.90 डॉलर टूटकर 1,559.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि चीनी नव वर्ष के मौके पर सोने की खरीद बढ़ने से इसमें तेजी रही। इसके अलावा यमन पर सप्ताहांत पर हुये मिसाइल हमले का असर भी आज देखा गया। इस हमले के बाद सुरक्षित निवेश के रूप में सोने का आकर्षण बढ़ा है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चाँदी हाजिर भी 0.03 डॉलर की बढ़त में 18.02 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया।

स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 50 रुपये चढ़कर 41,420 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 41,250 रुपये प्रति दस ग्राम बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी 100 रुपये बढ़कर 30,900 रुपये हो गयी।
चाँदी हाजिर 100 रुपये की बढ़त के साथ 48,100 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। चाँदी वायदा 39 रुपये चमककर 46,795 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 970 रुपये और 980 रुपये प्रति इकाई पर स्थिर रहे।

आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे :-
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम….. 41,420 रुपये
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम …….41,250 रुपये
चाँदी हाजिर प्रति किलोग्राम…..48,100 रुपये
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम…..46,795 रुपये
सिक्का लिवाली प्रति इकाई ………970 रुपये
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई……..980 रुपये
गिन्नी प्रति आठ ग्राम…………30,900 रुपये