मुंबई। वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं में रही तेजी के बल पर आज घरेलू वायदा बाजार में भी इनमें तेजी दर्ज की गयी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 0.91 प्रतिशत बढ़कर 1902.62 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। इसी तरह से अमेरिका सोना वायदा 0.96 प्रतिशत बढ़कर 1905.70 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।
चाँदी 1.81 प्रतिशत बढ़कर 23.63 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
घरेलू वायदा बाजार एमसीएक्स में सोना 0.08 प्रतिशत बढ़कर 50375 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। सोना मिनी 0.07 प्रतिशत चढ़कर 50472 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। इस दौरान चाँदी 0.18 प्रतिशत बढ़कर 60028 रुपये प्रति किलोग्राम और चाँदी मिनी 0.21 प्रतिशत उठकर 60041 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।