Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Gold and silver prices rise in Delhi bullion market - Sabguru News
होम Business पश्चिम एशिया में तनाव से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 42,300 के पार

पश्चिम एशिया में तनाव से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 42,300 के पार

0
पश्चिम एशिया में तनाव से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 42,300 के पार
gold crosses rs 45000 for the first time silver shines by 700 rupees

नईदिल्ली। पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने से विदेशों में पीली धातु 1,600 डॉलर प्रति औंस के पार पहुँच गयी। इससे दिल्ली सर्राफा बाजार में इसके दाम 530 रुपये बढ़कर 42,330 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गये। चाँदी भी 760 रुपये उछलकर चार महीने से अधिक के उच्चतम स्तर 49,560 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव रहा।

ईरान ने आज सुबह इराक स्थिति अमेरिकी सैन्य बलों और अमेरिकी बेस पर मिसाइल हमला किया। इससे निवेशकों ने पूँजी बाजार में जोखिम उठाने की बजाय सुरक्षित निवेश मानी जाने वाली पीली धातु का रुख किया। अमेरिका और ईरान के बीच तनाव की शुरुआत से ही स्थानीय बाजार में भी दोनों कीमती धातुओं में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। इस साल 02 जनवरी के बाद से पाँच कारोबारी दिवस में सोना 1,980 रुपये प्रति दस ग्राम और चाँदी 1,910 रुपये प्रति किलोग्राम महँगी हो चुकी है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में आज सोना हाजिर एक समय 1,610.90 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया जो मार्च 2013 के बाद का उच्चतम स्तर है। हालाँकि बाद में इसकी बढ़त कुछ कम हुई और यह करीब 20 डॉलर की वृद्धि के साथ 1,593.76 डॉलर प्रति औंस पर रहा। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा 16 डॉलर की तेजी के साथ 1,590 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चाँदी हाजिर 0.03 डॉलर चढ़कर 18.57 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गयी।

स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 530 रुपये चमककर 42,330 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 42,160 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 200 रुपये चढ़कर 31,300 रुपये के भाव बिकी।

चाँदी हाजिर 760 रुपये की मजबूती के साथ 49,560 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच गयी। भविष्य में कीमतों में और तेजी की उम्मीद में चाँदी वायदा में अधिक तेजी देखी गयी और यह 1,106 रुपये की छलाँग लगाकर 48,793 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली 10-10 रुपये की बढ़त के साथ क्रमश: एक हजार रुपये और 1,010 रुपये प्रति इकाई बिके।

आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे :-
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम….. 42,330 रुपये
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम …….42,160 रुपये
चाँदी हाजिर प्रति किलोग्राम…..49,560 रुपये
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम…..48,793 रुपये
सिक्का लिवाली प्रति इकाई ……… 1,000 रुपये
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई…….. 1,010 रुपये
गिन्नी प्रति आठ ग्राम………… 31,300 रुपये