मुंबई। विदेशी बाजारों में दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के बीच घरेलू स्तर पर सोना वायदा 123 रुपये प्रति दस ग्राम महंगा होकर शुक्रवार को 51,576 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी वायदा 17 रुपये की बढ़त के साथ 67,68,157 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।
मल्टी कॅमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में आज सोना वायदा 123 रुपये यानी 0.24 प्रतिशत महंगा होकर 51,576 रुपये प्रति 10 ग्राम बोला गया। सोना मिनी 0.25 प्रतिशत यानी 122 रुपये की बढ़त के साथ 51,620 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा।
चाँदी वायदा भी 17 रुपये यानी 0.02 प्रतिशत की तेजी में 68,157 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। चाँदी मिनी 0.02 प्रतिशत की बढ़त में 68,120 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।
दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के कमजोर पड़ने से वैश्विक बाजार में पीली धातु की चमक बढ़ गयी। लंदन का सोना हाजिर 0.6 प्रतिशत चमककर 1,953.80 डॉलर प्रति औंस के भाव बिका। चाँदी हाजिर 0.1 प्रतिशत की तेजी में 27.13 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गई। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 0.7 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,963.60 डॉलर प्रति औंस बोला गया।